Thursday, January 29, 2009

"खुला ख़त :संकीर्ण विचारों वाले न बांचें ?

मित्र ............जी सादर अभिवादन आपका ख़त मिला . मेरी सेहत ठीक है कोई बुखार ताप नहीं है मज़ा आ गया . ख़त का मज़मून और लिफाफा भा गया बिना प्रयास के मेरा नाम विवादों के आकाश में छा गया नाम तो हुआ मेरा भी मेरे शहर का भी सच्चे सहज प्रयासों को धक्का लगा कर आप ने जो कोशिश की उससे मुझे और हिम्मत मिली मित्र ने मित्र का फ़र्ज़ निबाहा अच्छा लगा. इस शहर में कईयों ने ये भोगा है ऐसी-मित्रता का दंश । इन कईयों को उस पशु कि श्रेणी में रखा जाना चाहिए जिसे एक ख़ास प्रजाति का प्राणी कोसता है। उस पशु का तब तक कुछ नहीं होता जब तक की उसकी वय-पूर्ण नहीं होती।

****************************
हमारी एक मित्र सहकर्मीं हैं सर--पा ईमानदार मानतीं हैं ख़ुद को ।उनकी इमानदारी का चिंतन सभी को अच्छा लगता रहा किंतु एक बार जब स्नेह वश उनसे एक पिकनिक पार्टी की व्यवस्था एवं आयोजन का अनुरोध किया तो वे कह उठीं :-"भाई,तनखा के बूते यह सम्भव नहीं है अपने बच्चे पालने हैं हमें ..." सच सहजता स्नेह वश अनुरोध करनें ओर सुनाने वाले धारा शाही हो गए । उनको लगा की श्रीमती क अपनी तथा कथित ईमानदारी का उल्लेख नहीं शेष सभी को बेईमान साबित कर रहीं हैं

Tuesday, January 27, 2009

अंतस दीप जागाने आओ !

"जबलपुरिया चिट्ठाचर्चा "चर्चाकार जी का आभार , त्रुटी के लिए माफी की दरकार मित्र मिश्र जी रपट न लिख पाया इसके लिए माफी चाहता हूँ इसके लिए पोस्ट की क्या ज़रुरत थी मैं ने रपट इस कारण नहीं लिखी थी कि संजू भैया की पोस्ट आ ही गयी थी . अगर रपट मेरे ब्लॉग पर आप देखना चाहतें हैं तो संजू भैया से पूछ के कट पेस्ट कर देता हूँ . आपकी पोस्ट पर बेहतरीन टिप्पणियाँ आयीं अति आनंदित हूँ !!

रंजन ने कहाअच्छी रही चर्चा, उम्मीद है कि जल्द ही ये कई पन्नों में होगी.. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं

Udan Tashtari ने कहाबेहतरीन जबलपुरिया चर्चा. वैसे ब्लॉगर मीट का विवरण ऑफिशियल यहाँ पर आ चुका है: http://sanjusandesha.blogspot.com/2009/01/blog-post_3588.html संजय भाई भी नये जबलपुरिया ब्लॉगर हैं. आपकी शुभकामनाओं का बहुत आभार आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

P.N. Subramanian ने कहाजबालीपट्टनम की जय हो.

विनय ने कहागणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ---आपका हार्दिक स्वागत है गुलाबी कोंपलें

PD ने कहाअजी बिलकुल आगे भी जारी रहेगा यह चिट्ठाचर्चा.. इत्ता बढ़िया जो लिखे हैं.. :)

संगीता पुरी ने कहाबहुत अच्‍छा.....गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

विष्णु बैरागी हमें तो लगा, हम भी इस मीट में शामिल हैं। अच्‍छा लिखा है आपने।

Smart Indian - स्मार्ट इंडियन : आपके लघु-सम्मलेन के बारे में जानकर अच्छा लगा!

Sunday, January 18, 2009

सौतन - सौ तन हो गयी,सत्यम शिवम् संजोग

मन मोहन संग रास-रस,अंग-अंग सकुचाय !अनुभव मत पूछो सखि ,मोसे कहो नै जाय !! देखूं तो प्रिय के नयन,सुनूं तो प्रिय के गीत ! हिय हारी मैं तुम कहो, तभी तो मोरी जीत !! मैं प्रियतम की बावरी,प्रीत रंग चहुँ ओर ! आई मधु ऋतु ,देने पीर अछोर !! आज मिलन की यामिनी,मणि-कंचन संजोग सौतन - सौ तन हो गयी,सत्यम शिवम् संजोग

एक ख़ास सूचना ब्लागर्स के लिए !!

"उडन तश्तरी "की सदारत में ब्लागर्स मीट 19 जनवरी 2009 को ब्लागर्स-मीट विद डिनर एट 08:15 की तैयारी में हैं . मीट शुद्ध शाकाहारी भोजनालय रूपाली इन जबलपुर में आयोजित है , जो भी भाई ब्लॉगर हैं सादर आमंत्रित हैं समय का विशेष ध्यान रखा जावे रात्रि 08:15 से होटल बंद होने के 5 मिनट पूर्व तक ताकि आपका परिवार आपकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का कष्ट न उठाना पड़े भवदीय गिरीश बिल्लोरे मुकुल

Followers