Tuesday, January 27, 2009

अंतस दीप जागाने आओ !

"जबलपुरिया चिट्ठाचर्चा "चर्चाकार जी का आभार , त्रुटी के लिए माफी की दरकार मित्र मिश्र जी रपट न लिख पाया इसके लिए माफी चाहता हूँ इसके लिए पोस्ट की क्या ज़रुरत थी मैं ने रपट इस कारण नहीं लिखी थी कि संजू भैया की पोस्ट आ ही गयी थी . अगर रपट मेरे ब्लॉग पर आप देखना चाहतें हैं तो संजू भैया से पूछ के कट पेस्ट कर देता हूँ . आपकी पोस्ट पर बेहतरीन टिप्पणियाँ आयीं अति आनंदित हूँ !!

रंजन ने कहाअच्छी रही चर्चा, उम्मीद है कि जल्द ही ये कई पन्नों में होगी.. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं

Udan Tashtari ने कहाबेहतरीन जबलपुरिया चर्चा. वैसे ब्लॉगर मीट का विवरण ऑफिशियल यहाँ पर आ चुका है: http://sanjusandesha.blogspot.com/2009/01/blog-post_3588.html संजय भाई भी नये जबलपुरिया ब्लॉगर हैं. आपकी शुभकामनाओं का बहुत आभार आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

P.N. Subramanian ने कहाजबालीपट्टनम की जय हो.

विनय ने कहागणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ---आपका हार्दिक स्वागत है गुलाबी कोंपलें

PD ने कहाअजी बिलकुल आगे भी जारी रहेगा यह चिट्ठाचर्चा.. इत्ता बढ़िया जो लिखे हैं.. :)

संगीता पुरी ने कहाबहुत अच्‍छा.....गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

विष्णु बैरागी हमें तो लगा, हम भी इस मीट में शामिल हैं। अच्‍छा लिखा है आपने।

Smart Indian - स्मार्ट इंडियन : आपके लघु-सम्मलेन के बारे में जानकर अच्छा लगा!

No comments:

Followers