Sunday, January 18, 2009

एक ख़ास सूचना ब्लागर्स के लिए !!

"उडन तश्तरी "की सदारत में ब्लागर्स मीट 19 जनवरी 2009 को ब्लागर्स-मीट विद डिनर एट 08:15 की तैयारी में हैं . मीट शुद्ध शाकाहारी भोजनालय रूपाली इन जबलपुर में आयोजित है , जो भी भाई ब्लॉगर हैं सादर आमंत्रित हैं समय का विशेष ध्यान रखा जावे रात्रि 08:15 से होटल बंद होने के 5 मिनट पूर्व तक ताकि आपका परिवार आपकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने का कष्ट न उठाना पड़े भवदीय गिरीश बिल्लोरे मुकुल

No comments:

Followers