Sunday, June 13, 2010

भोपाल के हसन,अब्दुल,ज़ाकिर,करीम,सोहन,राम,मीना,सन्जू,मन्जू, को क्या कहोगे बाल दिवस पर ?

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi7FYXTvsWElMV6hrwHINo1clFQ6nuarQHFURamtd5h6sJenPI0oK2xgIrcrwham0bw7WtFl9XBDhh-e-XWMEMO2bMyOZskoAfiaY3kmurLvSEzhpf5Km1tcUizyPjzcj7ecxhKbJBmlOw/s400/BHOPAL-GAS-TRAGEDY.jpgतस्वीर फ़िरदौस खान के ब्लाग से साभार

बुआ वाला भोपाल तब से अब तक बीमार हैं ..... आखिरी सांस का इन्तज़ार करती बुआ अभी भी तीन दिसम्बर चौरासी से अब तक ज़िन्दा है उनके साथ ज़िंदा हैं अब तक सवाल जो व्यवस्था,कानून,न्याय और व्यापार के अगुओं से पूछे जाने हैं. उनकी नज़र में एण्डरसन का चित्र है कि नहीं मालूम नहीं. वे क्या जाने कौन है  एण्डरसन कैसा है इसे तो वे जानते थे जिनने भोपाल के साथ ....................बेवफ़ाई की.जी वे एन्डरसन को जानते ही नहीं मानते भी हैं. तभी तो ..........? बुआ क्या जाने नेहरू चाचा के देश में तड़पती फ़िर यकायक शान्त प्राणहीन होती शिशुओं की देह ...जो बच गये वो हसन,अब्दुल,ज़ाकिर,करीम,सोहन,राम,मीना,सन्जू,मन्जू,अपाहिज़ बीमार ज़िन्दगी जी रहे हैं.इस बाल दिवस पर क्या जवाब दिया जाए उनको .....?खैर ये तुम सोचो तुम पर  तो एण्डरसन की ज़वाब देही थी न .  भोपाल वाली बुआ की ज़वाब देही तो हमारी है और 

http://l.yimg.com/t/junior/jagran/20071108/18/11_2007_8-9novchacha07-1_1194544806.jpgसाभार  याहू जागरण से

 हसन,अब्दुल,ज़ाकिर,करीम,सोहन,राम,मीना,सन्जू,मन्जू,की ज़वाब देही उनके मा बाप की ...! तुम तो जो भी हो सच आदमी वेश में क्या उपमा दूं बस शोक मनाएंगे हम हिंदुस्तानी  तो ...... इस बात का कि हमारे लोग नारकीय यातना भोग रहे हैं  और इस बात का भी कि आपकी अन्तराआत्मा ज़िन्दा ही नहीं हैं 

8 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

जब बीमारी हवा का रूप धर कर आए
तो उससे कौन और कैसे बचाए ?

कडुवासच said...

बिल्लोरे जी
आप तत्काल मेरे ब्लाग पर (कडुवा सच) पर पहुंचे!!

बाल भवन जबलपुर said...

जी देखा सुना समझा और लिख भी आया हूं

Anonymous said...

अन्तराआत्मा तो न जाने हम सभी की कहाँ छुप कर बैठी है, किसी भी घटना पर दो दिन टीवी वाले शोर मचाते है, हम अफ़सोस जता देते हैं और फिर वही भूल जाते हैं, सही कहा जरुरत है अन्तराआत्मा को जगाने की

Satish Saxena said...

दुखद एवं खेदजनक

संजय बेंगाणी said...

@वाचस्पति


जब कोई जानबुझ कर हवा में जहर घोले और कोई उसे बचाए, तब बच्चे क्या बोले?

रंजना said...

क्या कहूँ.....

dukhad sharmnaak sach....

Akshitaa (Pakhi) said...

नि:शब्द...मार्मिक !!


***************************
'पाखी की दुनिया' में इस बार 'कीचड़ फेंकने वाले ज्वालामुखी' !

Followers