Saturday, April 25, 2009

आज से इलाज़ शुरू करेगी "लाइफ लाइन एक्सप्रेस "

सव्यसाची कला ग्रुप जबलपुर की प्रस्तुति "..बावरे फकीरा "

..लांच हुआ था १४ मार्च को

(पोलियो-ग्रस्त बच्चों की मदद हेतु साईं भक्ति एलबम )

स्वर:आभास जोशी श्रीमती संदीपा पारे * संगीत:श्रेयस जोशी * रिदम प्रोग्रामर:लोकेश मालवीय

*गीत एवं परिकल्पना :गिरीश बिल्लोरे मुकुल * रिकार्डिस्ट : आशीष सक्सेना स्वर-दर्पण

कोरस : सुलभा एवं श्रद्धा बिल्लोरे,आदित्य सूद,किरण जोशी,निष्ठा,अनुभव,स्वाति सराफ,योगेश चान्द्रायण मुकुंद राव नायडू,मिली एवं श्री प्रकाश दीवान,

संपर्क:-सव्यसाची कला ग्रुप 969/A गेट नंबर 04 जबलपुर (M.P.)

Email: girishbillore@gmail.com,swysachi@hotmail.com, girishbillore@hotmail.com

आज जबलपुर के रेलवे प्लेट फार्म-चार पर खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस में इलाज़ होगा उनका जो

श्रवण-बाधित,कटे-फटे होंठ,अस्थि-बाधित,दृष्टि । आपको स्मरण होगा सव्यसाची कला ग्रुप के सदस्यों ने २५ हज़ार की राशी

आप भी सहयोगी हो सकतें हैं............!

Saturday, April 18, 2009

हरिभूमि की अंशु ने भी ब्लागिंग अपना ली

नाम से अंशु ने अपना ब्लॉग शुरू किया है । हरिभूमी जबलपुर की पत्रकार के ब्लॉग स्ट्रक्चर तक पहुँचिये ।

Monday, April 6, 2009

बावरे-फकीरा :प्राप्ति हेतु संपर्क कीजिये

बाबा की असीम अनुकम्पा से "बावरे-फकीरा'' एलबम की लोकप्रियता एवं इसके धन संग्रह 14 मार्च 2009 से 31 मार्च 2009 के बीच रुपये 41,000/= लगभग की राशि एकत्र की जा चुकी है जिसका एक हिस्सा लाइफ लाइन एक्सप्रेस के लिए "सौंपा " जा चुका है । आप भी पोलियो ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए-तदाशय की जानकारी देते हुए सव्यसाची कला ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री सतीश बिल्लोरे ने बताया कि"सव्यसाची कला ग्रुप द्वारा शीघ्र ही संगृहीत राशि पुन: जिला प्रशासन को भेंट की जा रही है " आप विकलांग बच्चों की मदद में भागीदार हो सकतें है केवल पचास रुपये की राशि दान स्वरुप भेज कर आपके दिए हुए पते पर एलबम की प्रति भेजी जावेगी । ईमेल: girishbillore@gmail.com डाक का पता : सव्यसाची कला ग्रुप, 969 A - 2 गेट नंबर चार जबलपुर कनाडा में एलबम प्राप्ति हेतु संपर्क कीजिये : समीर लाल जी से शेष विश्व में भारत वंशियों के लिए एलबम प्राप्ति हेतु संपर्क केन्द्र हेतु ई-मेल कीजिये girishbillore@gmail.com

Followers